मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक सचिवालय में संपन्न हुई। बैठक शोक प्रस्ताव के साथ शुरू हुई। जिसमें उत्तराखंड के पांच जवानों के बलिदानों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही दिवंगत विधायक शैलारानी रावत को भी श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में कुल 22 प्रस्ताव रखे गए। कैबिनेट बैठक में तय किया गया है कि विधानसभा का सत्र 17 अगस्त में आयोजित होगा । सीएम को तिथि और स्थान तय करने के लिए अधिकृत किया गया। वहीं उत्तराखंड कास्ट आधारित उद्योग स्थापना नियमावली 2024 पर भी मोहर लगाई गई । साथ ही स्टैंप ड्यूटी को लेकर भी निर्णय लिया गया। वहीं निर्णय लिया गया कि किसी भी व्यक्ति संस्थाओं द्वारा बद्रीनाथ केदारनाथ धाम के नाम से कोई ट्रस्ट आदि बनाया जाता है तो उस राज्य सरकार कडे विधिक प्रावधान लागू करेगी। मिलते-जुलते नाम को लेकर भी कड़ा कानून बनेगा। बता दे की हाल ही में दिल्ली में केदारनाथ धाम के प्रतीकात्मक मंदिर को बनाने को लेकर खड़े हुए विवाद के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है व
कैबिनेट बैठक में लिए गए यहां महत्वपूर्ण फैसले