उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज होरावाला में स्थापित यूसर्क स्टेम लैब का उद्घाटन उत्तराखंड राज्य के शिक्षा मंत्री माननीय डॉ धन सिंह रावत जी द्वारा किया गया आज दिनांक 27 नवम्बर 2024 को किया गया। मुख्य अतिथि के रूप माननीय डॉ धन सिंह रावत जी ने कहा कि यूसर्क द्वारा स्थापित स्टेम लैब प्रदेश के छात्र छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी तथा उनको विज्ञान विषयों को सीखने में सहायक होगी।
यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क का प्रयास है कि प्रदेश के छात्र छात्राओं में विज्ञान चेतना का जागरण हो तथा वे प्रयोगात्मक रूप से विज्ञान के सिद्धांतों को सीखें। उन्होंने कहा कि यूसर्क द्वारा प्रदेश में 82 स्टेम लैब स्थापित की गयी हैं जिससे हमारे प्रदेश के छात्र छात्राएं सीधे सीधे लाभान्वित हो रहे हैं।
इस अवसर पर यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ ओम प्रकाश नौटियाल ने कहा कि यूसर्क विज्ञान शिक्षा व अनुसंधान के लिए लगातार प्रयासरत है। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य श्री जसपाल नेगी ने किया ।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री विनोद ढोनडीयाल, अपर शिक्षा निदेशक, यूसर्क के वैज्ञानिक डाक्टर राजेंद्र सिंह राणा, इंजिनीयर उमेश चंद्र जोशी, विद्यालय के शिक्षक एवं 400 से अधिक छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
डा0 भवतोष शर्मा
वैज्ञानिक, यूसर्क