यूसर्क द्वारा देवभूमि उत्तराखंड में स्थापित राज्य के पहले “यूसर्क सेंटर आफ एक्सीलेंस इन बायोइनफॉर्मेटिक्स” के अंतर्गत पांच दिवसीय हैंड्स ऑन ट्रेनिंग ऑन “बायोइनफॉर्मेटिक्स फॉर जीनोमिक एनालिसिस 2.0” का शुभारंभ
उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 24 मार्च 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में पांच दिवसीय “हैंड्स आन ट्रेंनिंग ऑन बायोइनफॉर्मेटिक्स फॉर जिनोमिक एनालिसिस 2.0” विषय पर उच्च शिक्षा में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए प्रारंभ की गई।
उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क द्वारा पूर्व में देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में उत्तराखंड का पहला “यूसर्क सेंटर आफ एक्सीलेंस इन बायोइनफॉर्मेटिक्स” स्थापित किया गया था जिसके अंतर्गत आज यह द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है । प्रोफेसर रावत ने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों और शोधकर्ताओं को उन्नत जैव सूचना विज्ञान तकनीक में दक्षता प्राप्त करने में मदद करती हैं तथा बायोइन्फॉर्मेटिक्स न केवल जीवन विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी का भविष्य है बल्कि यह चिकित्सा अनुसंधान, औषधि विकास और व्यक्तिगत जीनोमिक चिकित्सा के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है। मानव स्वास्थ्य में सुधार, दवाइयों के विकास एवं कृषि के क्षेत्र में बायोइनफॉर्मेटिक्स एवं जीनोमिक एनालिसिस का विशेष महत्व है और वर्तमान युग में इस नई तकनीकी का इस क्षेत्र में काफी कारगर प्रयोग किया जा रहा है । इसके महत्व को देखते हुए यूसर्क द्वारा उच्च शिक्षा में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए इस पांच दिवसीय हैंड्स ओंन ट्रेंनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच एक्सपीरियंशियल लर्निंग को बढ़ावा देना है । इस अवसर पर प्रोफेसर रावत ने कहा कि बाइनफॉर्मेटिक्स एक बहुत ही व्यापक क्षेत्र है जो विद्यार्थियों के लिए उनके करियर के साथ-साथ नवाचार की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रोफेसर रावत ने कहा बायोइनफॉर्मेटिक्स विषय को लेकर इसकी बारीकियों को सीखने के लिए विद्यार्थियों को यूसर्क द्वारा अवसर प्रदान किया गया है तथा भविष्य में भी यूसर्क द्वारा इस केंद्र के माध्यम से निरंतर इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं के 25 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर, राजकीय महाविद्यालय डोईवाला, एवं देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर प्रीति कोठियाल ने यूसर्क द्वारा आयोजित इस पांच दिवसीय प्रोग्राम को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया । कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति डॉ. रितिका मेहरा, रजिस्ट्रार जनरल ओ. पी. सोनी, डीन रिसर्च एंड इनोवेशन डॉ नवील अहमद, डॉ निर्जरा सिंघवी एवं शिक्षकों सहित 50 से अधिक लोग उपस्थित थे ।
डॉ0 भवतोष शर्मा
वैज्ञानिक यूसर्क
M. 8193099189