दि एसोसिएशन ऑफ ओटोलेरिंगोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया, उत्तराखंड शाखा ( एओआई उत्तराखण्ड) का 18वां वार्षिक
सम्मेलन 28 से 30 मार्च 2025 तक मसूरी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
यह सम्मेलन एओआई देहरादून शाखा द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. आलोक जैन (अध्यक्ष, USAOI), डॉ. एस. एस. बिष्ट (सचिव, USAOI), डॉ. अनूप कौशल (आयोजन अध्यक्ष), डॉ. अश्विन गर्ग (आयोजन सचिव), डॉ. विनीश अग्रवाल (संयुक्त आयोजन सचिव) और डॉ. चेतन बंसल (कोषाध्यक्ष) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस अवसर पर राज्य एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. डी. एम. काला को ईएनटी के क्षेत्र में उनके अतुल्य योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड एवं। आसपास के राज्यों से 100 से अधिक ईएनटी सर्जनों ने भाग लिया