सोसाइटी ऑफ मिशन 4G प्लस गौ, गंगा , गांव और गायत्री एवं संस्कार इंटरनेशनल स्कूल बरदीपुर द्वारा मिलकर वृहद कला एवं साहित्यिक संगम काव्य संध्या का आयोजन 1 अक्टूबर को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के संदर्भ में आज संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री सलीम सिंह की अध्यक्षता में कई शिक्षाविद, साहित्यकार एवं कलाकार भी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के लिए उपस्थित रहे। जिन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में लिखने के साथ-साथ अभिनय में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है । जल्दी इनकी कई प्रेरणा पूर्ण एवं अन्य विषयों पर कविताएं सहित नारी शोषण के विषय पर 445 पन्नों की पुस्तक भी प्रकाशित होने जा रही है। श्री शालीन जी की प्रेरणा व सहयोग से ही महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय चौधरी सत्येंद्र सिंह जी की स्मृति में जो कि शालीन सिंह जी के ताऊजी और संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के स्तंभ भी रहे इस कला एवं साहित्यिक संगम काव्य संध्या का आयोजन किया जा रहा है । दोनों संस्थाओं द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रतिवर्ष सात साहित्यकारों कलाकारों का चयन करके उनको इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से चौधरी सत्येंद्र सिंह जी की स्मृति में संस्कार इंटरनेशनल द्वारा घोषित स्वतंत्रता सेनानी चौधरी सत्येंद्र सिंह कला एवं साहित्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । जिसका आयोजन एवं संयोजन श्री भट्ट जी सोसाइटी ऑफ मिशन 4G प्लस के संस्थापक द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम का प्रायोजन संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष श्री शालिन सिंह जी के द्वारा किया जा रहा है। यह पुरस्कार पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र माननीय भगत सिंह कोशयारी जी के हाथों द्वारा 1 अक्टूबर 2024 को प्रदान किया जाएगा। इसमें साहित्यिक जगत के सात वरिष्टम साहित्यकारों को चयनित किया गया है। इसके अलावा काव्य संगम संध्या में उभरते हुए नवीन कवियों और साहित्यिक बुद्धिजीवियों द्वारा काव्य पाठ आयोजन किया गया है। सोसाइटी ऑफ मिशन 4G प्लस को गौ गंगा गांव और गायत्री के बारे में संस्था के अध्यक्ष सुभाष चंद्र ने बताया कि मिशन 4G प्लस गौ गंगा गांव और गायत्री ने पूर्व में भी एक साहित्यिक संध्या का आयोजन संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में किया था । इस बार यहां संध्या कुछ अलग होगी क्योंकि इसमें एक महान स्वतंत्रता सेनानी का नाम जुड़ा हुआ है । हमारी संस्था लगभग 8 वर्षों से सामाजिक सरकारों से जुड़े जनहित के मुद्दों को लेकर कार्यक्रम करती आ रही है आगे भी करती रहेगी। इस अवसर पर डॉक्टर राकेश डंगवाल की राकेश उनियाल साहित्यकार कालिका प्रसाद सेमवाल श्री अशोक खन्ना आदि उपस्थित रहे।