बताते चले कि यमुना नदी की शक्ति नहर जो की लोगों के लिए सुसाइड पॉइंट बनी हुई है वही शक्तिनहर में कई हजार लोगों ने अब तक इस नहर में कुदकर अपनी जान दे दी है आपको बता दे की बीते 19 जून को आत्महत्या कर रहे अपने पुत्र को बचाने के लिए उसके पिता ने शक्ति नहर में छलांग लगा दी थी वही दोनों की शक्ति न में डूबने से मृत्यु हो गई वहीं कल पुत्र की डेड बॉडी शक्ति नहर से जल पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर निकाल ली थी और दूसरी डेड बॉडी को निकालने के लिए जल पुलिस का सर्च ऑपरेशन चल रहा था जिस क्रम में आज रविवार को सुबह के वक्त ढालीपुर पावर इंटेक से शक्ति नहर में डूबे दूसरे व्यक्ति की भी डेड बॉडी जल पुलिस ने निकाल ली है