Saturday, December 7, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडएसजीआरआर आईएमएण्डएचएस में एमबीबीएस 2020 ओवर ऑल चैम्पियन, सर्वेश मैन ऑफ दि...

एसजीआरआर आईएमएण्डएचएस में एमबीबीएस 2020 ओवर ऑल चैम्पियन, सर्वेश मैन ऑफ दि मैच यक्षा वूमैन ऑफ दि मैच चुने गए

 आयुष उनियाल एवम् धृति देउपा ओवर ऑफ एथलीट ऑफ दि इयर
 एथलीटिका -2024 का शानदार समापन
 विजेताओं को ट्राॅफी एवम् पुरस्कार देकर सम्मानित
देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ (एसजीआरआर आईएमएण्डएचएस) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एथलीटिका का मंगलवार को समापन हो गया। दो दिवसीय एथलीटिका के अंतिम दिन विजेता खिलाडियों को ट्राॅफी, पुरस्कार एवम् प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एथलीटिका-2024 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर एमबीबीएस 2020 बैच ओवरआॅल चैम्पियन रहा। बालक वर्ग में आयुष उनियाल एमबीबीएस 2020 बैच को ओवरआॅल एथलीट आॅफ दि इयर के सम्मान से नवाजा गया। बालिका वर्ग में धृति देउपा एमबीबीएस 2020 बैच को ओवरआॅल एथलीट आॅफ दि इयर के सम्मान से नवाजा गया
मंगलवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के खेल मैदान पर एथलीटिका -2024 का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी, कुलसचिव, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथ डाॅ अशोक नायक, प्राचार्य श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ एवम् डाॅ संजय साधू चेयरपर्सन एथलीटिका-2024 ने समापन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से किया।
बालिका क्रिकेट का फानल एमबीबीएस 2020 एवम् एमबीबीएस 2022 के बीच खेला गया। एमबीबीएस 2020 ने खिताबी जीत दर्ज की। एमबीबीएस 2020 बैच की यक्षा शेखावत को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए वूमैन आॅफ दि मैच चुना गया। बालक किक्रेट का फाइनल एमबीबीएस 2020 बनाम एमबीबीएस 2021 के बीच खेला गया। 2021 बैच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरांें में 82 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमबीबीएस 2020 के सलामी बल्लेबाज सर्वेश नौटियाल ने 22 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई, आयुष ने 33 रनों का योगदान दिया। एमबीबीएस 2020 बैच ने बिना कोई विकेट गवांए विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। सर्वेश नौटियाल को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ दि मैच चुना गया।
फुटबाल का फाइनल एमबीबीएस 2020 बैच व एमबीबीएस 2023 बैच के बीच खेला गया। एमबीबीएस 2020 बैच ने 2-0 से खिताबी जीत दर्ज की। देव व अनस ने एक एक गोल कर खिताबी जीत में महत्वपूर्णं योगदान दिया। बाॅस्केटबाॅल का फाइनल एमबीबीएस 2020 बैच ने जीता।
स्पोर्टस एथलीटिका खेल समिति से खेल अधिकारी सत्य प्रकाश जोशी, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ उत्कर्ष शर्मा, डाॅ पुनीत ओहरी, डाॅ निधि जैन, डाॅ ललित कुमार वाष्र्णेय, डाॅ पंकज मिश्रा, डाॅ वाणी शर्मा, डाॅ शाह आलम, डाॅ रण्धीर सिंह बिष्ट, डाॅ निधि शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

MDDA

spot_img

Latest News

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe