मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए चलाए गए अभियान को लेकर लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं । सीएम ने यह दिशा निर्देश सीएम आवास में हुई समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने बैठक में अभियान के तहत निर्धारित समय सीमा में गड्ढा मुक्त हुए सड़कों का पूरा ब्यौरा तलब किया । सीएम ने निर्देश दिए कि जहां-जहां सड़कों की मरम्मत का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है उसे हर हाल में पूरा किया जाए । जनता को सुरक्षित और सुगम यातायात उपलब्ध कराया जाए।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने 15 अक्टूबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए थे । इसके बाद उन्होंने 10 दिन की और मोहल्ला दी थी। हालांकि लोनिवी की ओर से लक्ष्य के हिसाब से सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा किया जा रहा है। लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय के पास अभी भी सड़कों के गड्ढा मुक्त न होने की शिकायत पहुंच रही है। इन्हीं सब को लेकर सीएम ने एक्शन दिखाते हुए लापरवाही बरतने पर अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।