36.7 C
Dehradun
Monday, April 21, 2025
Google search engine
Homeराजनीतिऋषिकेश नगर निगम में 18000 वोटों को गलत तरीके काटा गया -...

ऋषिकेश नगर निगम में 18000 वोटों को गलत तरीके काटा गया – अभिनव थापर

 

” मेरा वोट मेरा
मेरा अधिकार” अभियान
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देश पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने मेरा वोट, मेरा अधिकार अभियान के तहत मतदाता संरक्षण समिति – गठित की है, जिसमें प्रदेश सह संयोजक श्री अभिनव थापर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।

इसी अभियान के तहत आज जिला प्रभारी के रूप में ऋषिकेश पहुंचे श्री अभिनव थापर का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया। श्री थापर ने पार्टी कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नेताओ, निकाय चुनावों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के साथ एक विस्तृत बैठक कर व्यापक चर्चा करने के बाद श्री थापर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा ” कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने यह विस्तृत ट्रेनिंग कार्यक्रम ” मेरा वोट मेरा अधिकार ” की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी गठित की है, मेरा वोट – मेरा अधिकार का कांग्रेस पूरे प्रदेश में विस्तृत चरणबद्ध अभियान चलायेगी 14 अप्रैल 2025 को इस अभियान के प्रथम चरण पर प्रदेश समिति विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करेगी। अभी समित पूरे प्रदेश के 102 निकायों में RTI के माध्यम से सूचना प्राप्त कर यह जानकारी जुटा रही है कि क्यों भारी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे गए, या बढ़ाएं गए। इस असंवैधानिक कार्य से लोकतंत्र की हत्या हुई है! भविष्य में इस कृत्य में जो कोई भी संलिप्त पाया जायेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की जाएगी। यद्यपि राज्य निर्वाचन ने जांच के आदेश दिए है, तथापि हमारा यह अभियान जारी रहेगा” ।

अभिनव थापर ने कहा ऋषिकेश नगर निगम में 18000 वोटों को गलत तरीके काटा गया , एक मनसा देवी वार्ड – 37 से ही 1700 से अधिक वोट काटा गया। ऋषिकेश नगर निगम का नतीजा वोटों के कटने से प्रभावित हुआ ।

उत्तराखंड मताधिकार संरक्षण समिति ने उत्तराखंड में जिलेवार, नगर निगम वार विस्तृत कार्यक्रम बना लिया है, और प्रदेश भर में वंचित वोटरों से RTI लगा कर चुनाव आयोग से नाम काटने के कारण जाने जाएंगे।

इसके पश्चात जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल एवं पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला ने संगठन पर जोर देने की बात पर कहा कि पूर्व में जो ब्लॉक एवं मंडलम की कमेटीयाँ बनाई गई थी उन पर पुनः ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि उनमें से कुछ लोग उसे प्रकार से पार्टी हितों के लिए कार्य करने में सक्रिय भूमिका नहीं निभा रहे हैं तथा कुछ लोग नगर निगम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के विरुद्ध कार्य करते हुए पाए गए नगर निगम में मिली हार को बुलाकर हमें आगे की सुध लेते हुए हमें संगठन को मजबूत करने हेतु ब्लॉक एवं मंडलम अध्यक्षों एवं उनकी कार्यकारिणी पर बूथ लेवल से ही परिश्रम करना पड़ेगा तथा आज से ही मतदाता सूची पर काम करना पड़ेगा तभी 2027 में विधायक के चुनाव में अपनी जीत को प्रशस्त कर पाएंगे l
इसी क्रम में नगर निगम ऋषिकेश में महापौर और नगर आयुक्त के बीच हो रहे घमासान के बारे में महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नि.पार्षद एडवोकेट राकेश सिंह ने कहा कि आज जो कुछ यहाँ देखने को मिल रहा है वह ऋषिकेश और नगर की जनता के विकास के लिए अच्छे संकेत नहीं है हमने नगर आयुक्त महोदय का वो कार्यकाल भी देखा है जब वो यहाँ उपजिलाधिकारी के पद पर आसीन थे वह बहुत सुलझे हुए और नियमों के बहुत सख्त व्यक्ति है तथा ना खाऊंगा ना खाने दूंगा के मूल मंत्र पर कार्य करते हैं और आज इस झगड़े की भी मुख्य वजह यही है ऋषिकेश स्थित भाजपा की छोटी सरकार को नियमों की सख्ती और कमीशनखोरी पर लगी ये लगाम पसंद नहीं आ रही महापौर और भाजपा के छुटभईया नेताओं तथा उनके चेलों ने जो नगर निगम के विकास कार्यों के लिए आई धनराशि की बंदरबाँट करने की जो योजना बनाई थी वह उनको विफल होती नजर आ रही है जिसके परिणाम स्वरूप ये विरोध हो रहा है और मुख्यमंत्री से उनको यहाँ से हटाने की गुहार लगाई जा रही है इस संबंध में मैं समस्त कांग्रेस कमेटी की ओर से महापौर महोदय एवं मुख्यमंत्री जी को चेता देना चाहता हूँ कि जल्द से जल्द इस विवाद को खत्म कर ऋषिकेश के विकास के कार्यों को आगे बढ़ाये अन्यथा कांग्रेस इस मुद्दे के लिए उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी l
आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में
विजयपाल सिंह रावत,भगवान सिंह पवार, गजेंद्र विक्रम शाही, दीपक प्रताप जाटव, मदन मोहन शर्मा, भगवती प्रसाद सेमवाल, मनीष शर्मा, राकेश अग्रवाल, ऋषि सिंघल,नीरज शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, सूरज भट्ट राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, मनोज गोसाई, मनीष जाटव, रामकुमार भतालिए, अमित सरीन, आदित्य झा, विक्रम जीत वशिष्ठ, सुमित चौहान, प्रदीप जैन,भूपेंद्र राणा, जगजीत सिंह जग्गी, अमित शाह, गौरव यादव गोल्डी आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News