राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आज भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उत्तराखंड की ओर से राजभवन में आयोजित राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण समारोह रैली में प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी विजेता प्रतिभाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह संगठन सेवा और समर्पण की भावना से कार्य कर रहा है। आपदा दुर्घटनाओं और अन्य संकटों के समय सबसे पहले राहत एवं बचाव कार्यों में निस्वार्थ सेवा देने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में संगठन द्वारा दिए जा रहे सराहनीय प्रयास समाज को उसकी जिम्मेदारियां और नैतिक मूल्यों की रक्षा हेतु प्रेरित करते हैं।
राज्यपाल ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उत्तराखंड की ओर से राजभवन में आयोजित राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण समारोह रैली में प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
RELATED ARTICLES