कांवली में जल संकट को दो महीने में दूर करने का अल्टीमेटम
जब तक स्थाई समाधान हो तब तक जल संस्थान करे टैंकर से आपूर्ति – सूर्यकांत
देहरादून : कैंट विधानसभा क्षेत्र के कांवली क्षेत्र में जल संकट से परेशान लोगों से मुलाकात करने आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे । आज प्रातः श्री धस्माना कांवली के जल संकट का संज्ञान लेते हुए जल संस्थान की मुख्य महा प्रबंधक श्रीमति नीलिमा गर्ग से फोन पर बातचीत कर कांवली में चल रहे जल संकट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एक महीने से अधिक समय पूर्व उनको शहर भर की पानी की किल्लत के बारे में बताया गया था और विशेष रूप से कांवली की समस्या से अवगत भी करवाया था किंतु वहां परेशानी दूर होने की बजाय बढ़ गई और हालात इतने खराब हैं कि बकरीद के त्यौहार में लोगों को पानी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि वे शाम को प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे और वहां मौके पर जल संस्थान के जिम्मेदार अधिकारी पहुंच कर बताएं कि किस तरह से समस्या का समाधान होगा। श्रीमति नीलिमा गर्ग ने श्री धस्माना को आश्वस्त किया कि पिथुवाला के अधिशासी अभियंता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचेंगे। शाम 5 बजे श्री धस्माना कांवली के मनिहार मोहल्ला पहुंचें और प्रभावित परिवारों से मिले जिन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में पानी की दशकों पुरानी लाइन है जिस पर अब पानी नहीं के बराबर आता है। उन्होंने बताया कि मोहल्ले के अगल बगल में नई लाइन पड़ गई लेकिन उनके मोहल्ले को छोड़ दिया गया। मौके पर पहुंचे जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सतीश चंद्र नौटियाल ने बताया कि कांवली में पानी की सप्लाई जिस ट्यूबवेल से हो रही है उसका डिस्चार्ज गर्मियों में आधे से भी कम हो गया है जिसके कारण पूरे इलाके में पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि द्रोण पूरी में नया ट्यूबवेल बन गया है जिसका काम दो माह में पूरा कर लिया जाएगा तब पानी का संकट समाप्त हो जाएगा। श्री नौटियाल ने बताया कि इसके अतिरिक्त भी भविष्य के संकट को देखते हुए एक और ट्यूबवेल पास करवा लिया गया है जिसका काम शीघ्र शुरू किया जाएगा। श्री धस्माना ने अधिशासी अभियंता से पूरी कांवली में नई पाइप लाइन डालने के लिए कहा जिस पर उन्होंने बताया कि इसके लिए सर्वे किया जा रहा है और उसके तत्काल बाद इस पर भी काम किया जाएगा। श्री धस्माना ने उनसे मांग करी कि जब तक ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई सामान्य नहीं होती तब तक टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाय जिस पर सहमति व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता ने सहायक अभियंता श्री विश्वकर्मा को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में पीने के पानी की कमी न होने दें और जब भी लोगों की मांग आए तत्काल टैंकरों से आपूर्ति की जाए। श्री धस्माना ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि वे समय समय पर शेत्रवासियों से फीडबैक लेते रहेंगे और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर स्वयं आ कर मुआयना करेंगे। पूर्व पार्षद राजेश पुंडीर, शमीम, अवधेश कुमार, सुभान अली, बुंदु सिद्दीकी, अनुज दत्त शर्मा और बड़ी संख्या में छेत्र के नागरिक इस अवसर पर उपस्थित रहे।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड