प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर्षिल में उत्तराखंड के पर्यटन को नई ऊंचाइयां देने के संकल्प के साथ विंटर टूरिज्म प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस विशेष प्रदर्शनी में उत्तराखंड के समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक वैभव को दर्शाने के लिए विभिन्न पर्यटन स्थलों , रोमांचक साहकीय खेलो, आध्यात्मिक और धार्मिक स्थलों, पारंपरिक लोक संस्कृति, स्थानीय व्यंजन और हस्तशिल्प को बेहद आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने हर्षिल में ट्रैक और बाइक रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पहल से न केवल एडवेंचर टूरिज्म को बल मिलेगा बल्कि स्थानीय युवाओं को पर्यटन उद्योग से जोड़ने के नए द्वार भी खुलेंगे। पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड को पर्यटन, तीर्थाटन और रोमांचक खेलों का विश्व स्तरीय केंद्र बनाने की दिशा में यह कदम सार्थक साबित होगा । प्रधानमंत्री के इस दौरे से निश्चित ही उत्तराखंड के पर्यटन को एक नई ऊर्जा मिलेगा और विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा।