पौड़ी सांसद व राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी लोकसभा के सांसद बनने के बाद पहली बार रामनगर पहुंचे। जहां कार्यकर्त्ताओ ने उनका स्वागत किया। इस दौरान अनिल बलूनी ने कहा कि वह यहां रामनगर की जनता का धन्यवाद करने आये हैं। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि चुनाव में उनके द्वारा किये गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कॉर्बेट नेशनल पार्क को वन्यजीव पर्यटन के क्षेत्र में राजधानी बनाने की बात कही।