पत्रकार कल्याण को समिति की बैठक में 6 पत्रकारों को 30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने पर हुई स्वीकृति
आज सूचना निदेशालय में महानिदेशक बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कुल 11 प्रकरणों पर चर्चा हुई जिसमें से पात्र पाए गए 6 मामलों में समिति ने सर्व सर्वसम्मति से कुल 30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत करने की संस्तुती दी।
इन प्रकरणों के तहत बीते माह दिवंगत हुए पत्रकार स्वर्गीय मंजुल सिंह माजिला के परिवार को भी आर्थिक सहायता देने की संस्तुति प्रदान की गई। बैठक में जिन प्रकरणों के अभिलेख अपूर्ण पाए गए उन्हें पूरा करने के लिए संबंधित जिला सूचना अधिकारियों को निर्देश दिए गए, ताकि वह आगामी बैठक में पुनः प्रस्तुत किया जा सके। मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत समिति के समक्ष एक प्रकरण रखा गया लेकिन आवश्यक दस्तावेजों की उपलब्धता न होने के कारण इसे अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। समिति के निर्णय का अंतिम अनुमोदन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।
बैठक में पत्रकार कल्याण कोष समिति के गैर सरकारी सदस्य पत्रकार प्रतिनिधि बीडी शर्मा , डॉक्टर डीडी मित्तल , सुश्री निशा रस्तोगी, दिनेश जोशी, सूचना विभाग के अपर निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक केएस चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।