25.8 C
Dehradun
Saturday, July 19, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारपहाड़ी राज्यों में निवेश लाना, पहाड़ चढ़ने जितना है  कठिन:  धामी जी...

पहाड़ी राज्यों में निवेश लाना, पहाड़ चढ़ने जितना है  कठिन:  धामी जी ने इन सारी परिकल्पनाओं को है तोड़ा -अमित शाह 

निवेश को लाना पराक्रम नहीं, असली पराक्रम इन निवेश प्रस्तावों को धरातल पर है उतारना -अमित शाह

उत्तराखंड में 1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश की ग्राउंडिंग सेरेमनी के अवसर पर 1342 करोड़ लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण एवं शिलान्यास

आज रुद्रपुर में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में उत्तराखंड औद्योगिक क्रांति 2.0 की दिशा में एक ऐतिहासिक पड़ाव पार करते हुए उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025 के अंतर्गत 1 लाख करोड़ से अधिक की निवेश की ग्राउंडिंग सेरेमनी का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य के समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से 1342 करोड़ लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया गया।

रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव- 2025 में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने स्मरण कराया कि वर्ष 2023 में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन के अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री से विशेष चर्चा की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि निवेश को लाना पराक्रम नहीं, असली पराक्रम इन निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारना है। अब लगभग डेढ़ वर्ष बाद जब उत्तराखंड में 1 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों को जमीनी हकीकत में बदला है तो उन्होंने इसे सच्चा पराक्रम बताया।

गृहमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित निवेशकों और नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पूरे उत्तराखंड के प्रतिनिधि के रूप में पुष्कर सिंह धामी जी और उनकी टीम को बधाई देना चाहता हूं , क्योंकि आज 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश जमीनी सच्चाई बन चुका है ।

उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्यों में निवेश लाना, पहाड़ चढ़ने जितना कठिन होता है , लेकिन धामी जी ने इन सारी परिकल्पनाओं को तोड़ा है। उत्तराखंड में न केवल निवेश आया बल्कि 81 हजार से अधिक रोजगार भी सृजित हुए ।

गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण और नीतिगत नेतृत्व की विषेश रूप से सराहना करते हुए कहा कि ” धामी जी ने औद्योगिक विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन स्थापित किया है। पारदर्शी नीतियां, क्रियान्वयन और दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ उन्होंने उत्तराखंड के समग्र विकास का प्रभावी खाका तैयार किया है । अपने संबोधन के दौरान गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री को कभी “भाई धामी” तो कभी “लोकप्रिय और यशस्वी मुख्यमंत्री ” कहकर संबोधित किया और इस बात का भी भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड के हर विकासात्मक प्रयास में केंद्र सरकार पूरी मजबूती के साथ खड़ा
है ।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अब निवेश के लिए तैयार राज्य बन चुका है । जो काम गुजरात जैसे विकसित राज्य में हुआ वैसा ही माहौल उत्तराखंड की सरकार ने भी तैयार किया है। यह दिखाना है की पहाड़ों की चुनौतियां अब संभावनाओं में बदल रही है।

इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के दौरान जो संकल्प लिया गया था वह आज उत्तराखंड को औद्योगिक निवेश के राष्ट्रीय मानचित्र पर मजबूती से स्थापित कर रहा है। यह निवेश पूंजी प्रभाव का नहीं बल्कि यह उत्तराखंड के नौजवानों के आकांक्षाओं में, राज्य के भविष्य में और देवभूमि की सामूहिक क्षमता में किया गया विश्वास है। इस व्यापक निवेश से हजारों युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होने के साथ ही राज्य औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से एक नई ऊंचाई की ओर अग्रसर होगा।

कार्यक्रम के दौरान योग गुरु स्वामी रामदेव, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा , सांसद अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूरी उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News