उत्तराखंड कॉंग्रेस के प्रदेश महामंत्री व पूर्व राज्यमंत्री नवीन जोशी ने जन संवाद से लेकर जन समर्थन कार्यक्रम के अंतर्गत कारगी स्थित वार्ड नंबर 84 के बस्ती जाकर वहाँ फैली अव्यवस्था का जायजा लिया जहाँ पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण के लिए कारगर कदम उठाने की बात कही यही नहीं वार्ड के लोगों को व्यथित देख कर नवीन जोशी ने सम्बंधित अधिकारीयों को फोन लगाकर उन्हें जल्द से जल्द से लोगों के समस्याओं का समाधान करने की बात कही. नवीन जोशी ने वार्ड के लोगों के सामने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा की कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी हर समय सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पुरे प्रदेश मैं अपने नागरिकों के हक – हकूक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहते है आगे उन्होंने कहा की बतौर कांग्रेस कार्यकर्ता मै आप सभी से वादा करता हूँ की जब तक आपकी समस्या का हल नहीं निकलता तब तक मै और पूरी उत्तराखंड कांग्रेस आपके साथ कदम से कदम मिलाकर आपकी लड़ाई मैं आपके साथ खड़ी रहेगी चाहे इसके लिए प्रदर्शन या आंदोलन ही क्यूँ न करना पड़े.
प्रमुख जन समस्याएँ :—-
1 नालों का गंदा पड़ा रहना, नगर निगम मैं बार बार शिकायत करने के बाद भी नालों की सफाई नहीं होना ,
2 मुहल्ले मैं जल भराव की गंभीर समस्या
3 मोहल्ले मैं कच्ची सड़क का होना
4 मोहल्ले मैं कुछ एक स्थान पर जहाँ पक्की सड़क है वहां बड़े बड़े ऊँचे गटर का होना जो आये दिन लोगों के दुर्घटना का कारण बनता है
5 मोहल्ले में कई लोग डेंगू से पीड़ित है तथा बढ़ता डेंगू का प्रकोप
6 क्षेत्र के अधिकतर लोगों का वोटर लिस्ट से नाम गायब होना
7 बरसात के समय नालों के पानी का घर मैं आ जाना
8 कूड़े का अम्बार जमा होना
9 सीवर की समस्या का विकराल रूप लेते जाना
वहीँ जन संवाद से लेकर जन समर्थन कार्यक्रम मैं नवीन जोशी के साथ कांग्रेस प्रवक्ता आशीष नौटियाल,कांग्रेस आईटी सेल महानगर महामंत्री अमन उज्जैनवाल लड्डू मोहम्मद इस्लाम ठेकेदार, नावेद अली, सावेज शाहिद मनीष कुमार देवानन्द मैथानी धीरज शाही निधि नेगी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। आशीष नौटियाल प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस