मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को केदार घाटी में हुई आपदा के बाद हेली निरीक्षण किया उसके पश्चात बुधवार को केदारनाथ के लिए हेली सेवाएं दोबारा शुरू करने के निर्देश दिए थे। साथ ही हेलीकॉप्टर सेवाओं में 25 फ़ीसदी किराया सस्ता करने के निर्देश भी दिए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पैदल मार्ग बंद होने के चलते हेलीकॉप्टर के किराए पर 25 फ़ीसदी छूट की घोषणा की। सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर पैदल यात्रा को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह सिरसी हेलीपैड पहुंचे इससे पहले उन्होंने आपदा प्रभाहित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया । रामपुर में अफसरों के साथ उन्होंने समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिकार्ड समय में करीब 15000 यात्रियों और स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किया गया है। रेस्क्यू अभियान लगभग पूरा हो चुका है। धामी ने कहा कि बुधवार से किराए में 25% की छूट के साथ केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू होगी। रियायत राशि का भुगतान सरकार हेली कंपनियों से करेगी । मानसून के दौरान इस समय केदार घाटी में दो कंपनियां हेली सेवाएं दे रही हैं। अलग-अलग कंपनियों का केदारनाथ जाने और लौटने का प्रति यात्री किराया 6 से 7000 रुपए है। केदारनाथ के लिए हैवी सेवाओं में हेलीकॉप्टर की किराए में उन्होंने 25% छूट की घोषणा कीथी।