मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने कैंप कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 117वां संस्करण सुना। आज इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के संविधान, प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ एवं डिजिटल माध्यमों के लिए बनाई गई व्यवस्थाओं, एनिमेशन फिल्म व मनोरंजन जगत से जुड़े विषयों पर विशेष चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी जी ने अन्य विषयों पर अपने विचार साझा करते हुए बताया कि आज किस प्रकार हमारा देश ‘आर्ट’ से ‘आयुर्वेद’ तक और ‘लैंग्वेज’ से लेकर ‘म्यूजिक’ तक वैश्विक स्तर पर छा रहा है। उन्होंने बस्तर में आयोजित होने हुए ओलंपिक खेलों का जिक्र करते हुए देशवासियों से ‘खेलेगाभारतजीतेगाभारत’ का प्रयोग करने की अपील की। सीएम धामी ने सभी प्रदेशवासियों से निवेदन किया कि प्रदेश में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु आप भी ‘खेलेगाभारतजीतेगाभारत’ का उपयोग करें।