*केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार*
*क्षेत्रीय कार्यालय, नैनीताल*
*महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन*
नैनीताल, 07 मार्च 2025 – *केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार* के क्षेत्रीय कार्यालय नैनीताल द्वारा *महिला दिवस* के अवसर पर *पी.एन.बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर, नैनीताल* में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम में *उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष, डॉ. गीता खन्ना* मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों, उनके उज्ज्वल भविष्य तथा सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की इसके अतिरिक्त डॉ गीता खन्ना ने अपने वक्तव्य में बताया कि महिलाओं को अपनी संस्कृति का विशेष ध्यान रखना चाहिए ।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष *मोहम्मद अकरम, समाजसेवी एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्षगणेश रावत, **अतिरिक्त निदेशक, केंद्रीय संचार ब्यूरो, श्रीमती संतोष आशीष, कार्यक्रम अधिकारी **श्रीमती श्रद्धा रानी तिवारी, समाजसेवी **धनेश्वरी घिल्डियाल* सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महिलाओं के सशक्तिकरण, उनके अधिकारों एवं सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया तथा जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में प्रसिद्ध महिलाओं पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आदि रखवाई गई जिसमें प्रतियोगिता जीतने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।