मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत होने वाले मौली संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उपस्थित छात्रों को संबोधित किया। इस अवसर पर आईटीडीए कैलफ के ड्रोन सर्विस टेक्नीशियन कोर्स (ड्रोन दीदी) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली युवतियों को पुरस्कार स्वरूप ड्रोन देकर उन्होंने सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से राज्य भर में खेल सुविधाओं का विस्तार हुआ है। प्रदेश के विभिन्न खेल परिसरों में स्थाई इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया गया है, जिससे आने वाले समय में राज्य की युवा खिलाड़ियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
साथ ही सीएम धामी ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष सुश्री पीटी उषा के साथ वृक्षारोपण भी किया। ग्रीन थीम पर आधारित राष्ट्रीय खेलों के तहत मेडल विजेता खिलाड़ियों के नाम पर पौधारोपण किया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में हो रहे राष्ट्रीय खेलों को यादगार बनाने के लिए खेल वन पार्क विकसित किया जा रहा है। इस पहल से जहां एक और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संदेश जाएगा वहीं जब यह खिलाड़ी हमारे प्रदेश में आएंगे तो इन पेड़ों को देखकर उन्हें 38वें राष्ट्रीय खेलों का बेहतरीन अनुभव और यादें ताजा होगी।