🏆
24 दिसंबर 2024 को मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल, रायवाला में अंतर-विद्यालय कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 200 विद्यार्थियों ने विभिन्न विद्यालयों से भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पंकज डिमरी, एक अंतरराष्ट्रीय 800 मीटर एथलीट, ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्रों को खेलों में अनुशासन और समर्पण का महत्व समझाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
प्रतियोगिता में रेड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल मिलाकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। सभी प्रतिभागियों ने कराटे की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिससे कार्यक्रम में दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या, डॉ. शीलू सिंह भाटिया, ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और शारीरिक दक्षता को बढ़ावा देते हैं।
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण और मुख्य अतिथि द्वारा दिए गए प्रेरणादायक शब्दों के साथ हुआ। यह प्रतियोगिता न केवल खेल भावना का प्रतीक बनी, बल्कि छात्रों के लिए अपने कौशल को निखारने का एक अनूठा अवसर भी साबित हुई।