बाल अधिकार सरक्षण आयोग द्वारा इस वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को बॉल गौरव समान प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान पाने वालो का विवरण इस प्रकार है-
जनपद नैनीताल से
1-स्वास्तिका जोशी को भरतनाट्यम नृत्य शैली एवं वाॅयलन में 10 वर्ष की आयु से ही विभिन्न मंचों में प्रतिभाग करने के लिये।
2-तेजस तिवारी को शतरंज की दुनिया में 03 वर्ष की उम्र से ही शतरंज में प्रदर्शन के लिये। तेजस को साढ़े पांच वर्ष की उम्र में फिडे रेटिंग हासिल कर जुलाई 2023 में सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड शतरंज खिलाड़ी होने का विश्व रिकार्ड बनाने के लिये।
3-प्रिया आर्या को क्रिकेट खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने व उत्तराखण्ड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाने के लिये।
जनपद उधमसिंहनगर से
4-सिद्धार्थ गाईन को एथलिटिक्स में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने,
5-आयुष को जूडो में राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने व
6-निशा को sgfi द्वारा राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होकर प्रदेश में जूडो खेल में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिये।
जनपद बागेश्वर से
7-अलीशा मनराल को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर गोल्ड, ब्रांज तथा सिल्वर मेडल प्राप्त करने,
8-भूमिका को राष्ट्रीय स्तर पर ताईकांडों में गोल्ड, ब्रांज तथा सिल्वर मेडल प्राप्त करने,
9-डौली फर्सवाण को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरों पर त्वाईकांडों खेल में मेडल प्राप्त करने के लिये व
10-लता कोरंगा को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरों पर त्वाईकांडों खेल में मेडल प्राप्त करने के लिये।
जनपद देहरादून से
11-मेहुल राणा को राज्य स्तरीय शूटिंग चैपियनशिप में पुरस्कृत होने तथा समय-समय पर विभिन्न पुरस्कार प्राप्त करने,
12-वेदिका तिवारी को क्रिकेट खेल में विभिन्न स्तरों पर पुरस्कार प्राप्त करने व अनिकेत अवस्थी क¨ कराटे खेल में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरों पर पुरस्कृत किये जाने के लिये
13-वंशिका को रग्बी खेल में राष्ट्रीय एवं राजय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त किये गये है।
14-अनिकेत अवस्थी कराटे खेल में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरों पर पुरस्कृत किया गया है।
जनपद अल्मोड़ा से
15-कृतिका को बालीबाॅल टीम ैळथ्प् स्टेट बालीबाॅल टूर्नामेंट में गोपेश्वर (चमोली) में जनपद अल्मोड़ा की टीम से कैप्टन रहने व प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिये,
16-जानवी डंगवाल को राज्य, जनपद एवं ब्लाॅक स्तर पर खेल महाकुम्भ, मुख्यमंत्री उदीयमान खेल एवं विद्यालय खेलो में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ राज्य स्तर पर कबड्डी खेल में प्रतिभाग करने के लिये।
जनपद हरिद्वार से
17-अभिनव देशवाल को मूक बधिर पिस्टल शूटर खिलाड़ी के रूप में विभिन्न स्तरों पर अपनी खेल प्रतिभा से मेडल प्राप्त करने,
18-मु0 रब्बान को पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने, नैना क¨ विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने,
19-आंशिका लोहान को राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती खेल में पुरस्कार प्राप्त करने व
20-ऋषभ कश्यप को राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती खेल में पुरस्कार प्राप्त करने के लिये।
21- आंशिका लोहान को राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती खेल में पुरस्कार प्राप्त करने के लिये।
जनपद पौड़ी गढ़वाल से
22-आयुष द्वारा किये गये साहसी कार्य के दृष्टिगत इनका नाम बाल पुरस्कार हेतु नामांकित किया गया है।
जनपद उत्तरकाशी से
23-ऋषिका को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विज्ञान प्रश्न मंच मे राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिये।
24-सुभान को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विज्ञान प्रश्न मंच मे राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिये।
25-नन्दनी को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विज्ञान प्रश्न मंच मे राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिये।
जनपद चमोली से
26-रोहित रावत की द्वारा विद्यालय के स्टोर में आग लगने पर, 40 बच्चों की जान बचाई गई।इस समान में अभिभावकों की माँ पर डिजिटल प्रशस्ति पत्र भी भेजा जा रहआ है जिसमें संपूर्ण विवरण प्रदान किया जाएगा ताकि बच्चे इसे आगे भविष्य में आवेदन करते समय सुलभता से प्रेषित कर सकें