आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे देश एवं पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बद्रीनाथ केदारनाथ में विशेष पूजा अर्चना हुई। मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन में बधाई दी, उन्होंने कहा कि प्रदेश के सवा करोड़ निवासियों की ओर से मैं भगवान महादेव से आपके स्वस्थ समृद्ध और सफल जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं । प्रभु से मेरी प्रार्थना है कि आपके नेतृत्व में भारत राष्ट्र विकास के पद पर नए आयाम स्थापित करता रहे।
इसके साथ ही सीएम धामी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर नरेंद्र मोदी के लिए लिखा कि वैश्विक पटेल पर मां भारती को गौरवभूषित करने वाले युगांतरकारी निर्णय एवं जनकल्याणकारी नीतियों के माध्यम से गरीब कल्याण के स्वप्र को मूर्त रूप प्रदान करने वाले, हम सभी के मार्गदर्शन, करोड़ो कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत , बाबा केदार के अनंत भक्त आदरणीय प्रधानमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये। देश की मातृभूमि, युवा शक्ति, सैन्य शक्ति और कृषक बंधुओं के सशक्तिकरण के लिए किया जा रहे कार्य आज विकसित भारत के संकल्प को मजबूती प्रदान कर रहा है। सवा करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से और महादेव से आपके स्वास्थ्य और यशस्वी जीवन की कामना करता हूं। आपके नेतृत्व में राष्ट्र विकास पद पर नित्य नयम स्थापित करता कर रहा है ऐसे ही प्रभु से प्रार्थना है।