36.7 C
Dehradun
Monday, April 21, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारजल संरक्षण अभियान 2025 के अंतर्गत सीएम धामी ने "धारा मेरा, नौला...

जल संरक्षण अभियान 2025 के अंतर्गत सीएम धामी ने “धारा मेरा, नौला मेरा ,गांव मेरा, प्रयास मेरा” पर आधारित भागीरथ मोबाइल ऐप का किया शुभारंभ

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सीएम आवास में जल संरक्षण अभियान 2025 के तहत आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने जल संरक्षण अभियान 2025 की थीम “धारा मेरा, नौला मेरा, गांव मेरा, प्रयास मेरा” पर आधारित भागीरथ मोबाइल ऐप का शुभारंभ और ब्रोशर का विमोचन किया। इस ऐप के माध्यम से लोग अपने क्षेत्र के क्रिटिकल और संकटग्रस्त जल स्रोतों की जानकारी साझा कर सकेंगे। ऐप के माध्यम से चिन्हित स्रोतों का सरकार द्वारा पुनर्जीवीकरण की दिशा में कार्य किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के जल स्रोतों, नौलो, धारो तथा वर्षा आधारित तराईदार नदियों का संरक्षण करने के उद्देश्य से स्प्रिंग एंड रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी (सारा) का गठन किया है। सारा ने विगत वर्ष विभिन्न विभागों के मध्य सहयोग एवं समन्वय स्थापित कर प्रदेश के लगभग 6500 से अधिक जल स्रोतों के संरक्षण हेतु उपचार कार्य करने के साथ ही लगभग 3.12 मिलियन घन मीटर वर्षा जल का संचयन करने में भी सफलता प्राप्त की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सारा द्वारा जहां एक और मैदानी क्षेत्रों में केंद्रीय भूजल बोर्ड के सहयोग से भूजल रिचार्ज हेतु विभिन्न प्रयास किया जा रहे हैं । वहीं प्रदेश की नदियों को पुनर्जीवित करने के बाद अपने प्रथम चरण में तकनीकी एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के आधार पर नयार, सौग, उत्तरवाहिनी, शिप्रा एवं गौरी नदी के उपचार के लिए आईआईटी रुड़की एवं एनआईएच रुड़की के सहयोग से विस्तृत परियोजनाएं रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल उन्नति, प्रगति जीवन और विकास का मुख्य आधार है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में जल संरक्षण की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहे हैं। इससे जन सहयोग भी लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि 10 सालों में उत्तराखंड के विकास को बुलंदियों पर ले जाने का यही समय है और जो सही है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण अभियान को ग्राम स्तर से राज्य स्तर तक व्यापक रूप से चलाया जाएगा।
इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजनदास, मुख्य सचिव आनंद वर्धन , प्रमुख वन संरक्षक डॉक्टर धनंजय मोहन, जलागम प्रबंधन श्रीमती नैना ग्रेवाल पर्यावरणविद चंदन सिंह नयाल कुंदन सिंह पवार और पर्यावरण और जल संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहे हैं लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News