36.7 C
Dehradun
Monday, April 21, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडहनोल बनेगा टूरिस्ट डेस्टिनेशन, महासू महाराज मंदिर परिसर का भी होगा विस्तार

हनोल बनेगा टूरिस्ट डेस्टिनेशन, महासू महाराज मंदिर परिसर का भी होगा विस्तार

*मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन पर डीएम ने हनोल में किया रात्रि प्रवास, जानी हनोल मास्टर प्लान पर स्थानिकों की राय, लिए सुझाव।

प्रत्येक व्यक्ति की महत्वपूर्ण, सभी व्यवहारिक सुझाव सम्मिलित कर, समावेशित करने की संस्तुति मा0 मुख्यमंत्री से की जाएगी

हनोल में पार्किंग स्थल, धर्मशाला विस्तारीकरण, विस्तृत चर्चा प्रत्येक सुझाव मिनीटाइज

परिसर में हकहकुक धारी, वजीर, पुरोहित, ठानी, डडवानी, भंडारी, स्थानिकों की राय को समावेशित कर तैयार होगा विस्तृत प्लान

हनोल मास्टर प्लान में जो स्थानिको का रोजगार के अवसर, प्रभावित को मंदिर परिसर में प्रथम वरीयता पर दुकान आवंटित की जाएगी

हनोल महासू महाराज मंदिर परिसर का मास्टर प्लान पर विमर्श कर राय जानने पर स्थानिकों ने डीएम का किया धन्यवाद

दिव्य, भव्य और अलौकिक नजर आएगा हनोल महासू महाराज का मंदिर परिसर

भविष्य की जरूरत और फ्लोटिंग पापुलेशन के अनुरूप बनेगा मास्टर प्लान का खाका।

हनोल को जोड़ने वाली सड़कों का होगा विस्तार। टौंस नदी के घाट तक बनेगी एप्रोच रोड़ ।

सीएम के वोकल फॉर लोकल को सार्थक बनाने हेतु स्थानीय लोगों को प्राथमिकता पर आवंटित की जाएंगी दुकानें।

हककूकधारियों एवं स्थानीय लोगों का रखा जाएगा पूरा ध्यान -डीएम।

डीएम संग रात्रि 3 घंटे चला महासू महाराज मंदिर के पुजारी, ग्रामीणो व समिति के पदाधिकारियों की विस्तृत चर्चा

मा0 मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश और स्थानीय लोगों के सुझाव को समावेशित कर धार्मिक और पर्यटन क्षेत्र हनोल का टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लान का अंतिम खाका तैयार किया जाएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बृहस्पतिवार को हनोल में रात्रि प्रवास कर मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहितों, हक हकूकधारियों एवं स्थानीय लोगों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और हनोल के लिए प्रस्तावित मास्टर प्लान को सबके साथ साझा किया। इस दौरान सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार विमर्श और चर्चा करते हुए स्थानीय लोगों के बहुमूल्य सुझाव भी लिए।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि धार्मिक और पर्यटन स्थल हनोल के सम्पूर्ण एवं बहुआयामी विकास के लिए आईएनआई डिजाइन कंपनी के माध्यम से टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लान तैयार कराया जा रहा है। हनोल टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लान से धार्मिक यात्रियों और पर्यटकों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। हनोल आने जाने वाली सभी सहायक सड़क मार्गाे का चौडीकरण एवं विस्तारीकरण किया जाएगा। टोंस नदी किनारे घाट तक एप्रोच रोड़ बनाई जाएगी। हनोल क्षेत्र को होम स्टे योजना से आच्छादित किया जाएगा। हनोल क्षेत्र से जाने वाले केदार कांठा एवं अन्य ट्रैक मार्गाे को भी प्राकृतिक रूप से विकसित किया जाएगा। जिससे तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के और अधिक अवसर मिलेंगे और उनकी आय ब़ढ़ेगी। उन्होंने स्थानीय लोगों को होम स्टे पंजीकरण कराने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि मास्टर प्लान से प्रभावित परिवार और अधिग्रहित भूमि का नियमानुसार उचित मुआवजा आवंटित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने आईएनआई डिजाइन कंपनी से आए कंसलटेंट को हनोल क्षेत्र में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या, भविष्य की जरूरतों और स्थानीय लोगों के बहुमूल्य सुझावों को समावेशित करते हुए हनोल टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लान शीघ्र तैयार करने के निर्देश भी दिए।

आईएनआई डिजाइन कंसलटेंट ने हनोल टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्लान का विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया। बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु महासू महाराज मंदिर परिसर में अराइवल प्लाजा, पुरोहित आवास, मंदिर सौंदर्यीकरण, क्यू मैनेजमेंट, पार्किंग, एप्रोच मार्ग, धर्मशाला, पब्लिक यूटिलिटी कॉम्पलेक्स, रेन सेल्टर, आस्था पथ निर्माण आदि कार्य प्लान में शामिल किए गए है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अध्यक्ष मंदिर समिति एसडीएम योगेश मेहरा, देवता के वजीर दीवान सिंह राणा, देवता के पुजारी हरिश्चंद्र नौटियाल, शांतिगराम डोभाल, पुरोहित मोहनलाल सेमवाल, गोरखनाथ राजगुरु, थानी दिनेश चौहान, भंडारी पप्पू राणा, डडवारी नत्थी प्रसाद, रोशन लाल, मंदिर समिति के सदस्य रघुवीर सिंह रावत, चंदन राम राजगुरु, राजाराम शर्मा, प्रहलाद जोशी, राजेंद्र नौटियाल, प्रधान हनोल चतरा हरीश राजगुरु, जय किशन, महेश रावत सहित समस्त स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News