Sunday, December 8, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडहल्दी में आयोजित रामलीला मंचन नें गुरुवार को अहिल्या उद्धार, पुष्प वाटिका,...

हल्दी में आयोजित रामलीला मंचन नें गुरुवार को अहिल्या उद्धार, पुष्प वाटिका, सीता स्वयंवर एवं लक्ष्मण परशुराम संवाद के दृश्यों का किया गया‌ मंचन 

“मुनिवर क्यों इतना क्रोध तुम्हें सब धनुष एक से हैं हमको,
यह छूते ही से टूट गया क्यों क्लेश हुआ इतना तुमको”

हल्दी (पन्तनगर), श्री रामलीला कमेटी, हल्दी के तत्वाधान में आयोजित श्री रामलीला मंचन में दूसरे दिन अहिल्या उद्धार, पुष्प वाटिका, सीता स्वयंवर एवं लक्ष्मण परशुराम संवाद के दृश्यों का मंचन किया गया। राम की भूमिका प्रमेन्द्र मिश्रा, सीता की भूमिका अनिल पाल, लक्ष्मण की भूमिका रवि कुमार, परशुराम की भूमिका सोमपाल, चंचला की भूमिका संजू पाण्डे, रावण की भूमिका बलवंत तो बाँणासुर की भूमिका हरेराम राय ने निभायी। पवन राणा, शिवम कालिया और पूरन जोशी ने जनता को धनुष यज्ञ में राजा बनकर दर्शकों का खूब मंनोरंजन किया, दर्शक हँसते – हँसते लोट – पोट हो गये। लक्ष्मण परशुराम संवाद का दर्शकों ने खूब आनंद लिया।

कमेटी के महामंत्री पवन दूबे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस समय में उनके‌ आवासीय परिसर पर एयरपोर्ट की तलवार लटकी है इस विषम परिस्थिति में भी परिसर वासियों के सहयोग से प्रभु श्रीराम की लीला का मंचन किया जाना सामाजिक एकजुटता को दर्शाता है। बताया कि दशकों पुरानी इस परंपरा को आज भी आगे बढ़ाना सबके लिए हर्ष का विषय है और यह उनकी जिम्मेदारी भी है। सबसे महत्वपूर्ण बात जो‌ पवन ने बताई वह यह कि इस मंचन में हर वर्ग – समुदाय के लोगों के द्वारा अभिनय पूरी श्रद्धा के साथ किया जा रहा है।

इस मौके पर श्रीरामलीला कमेटी के संरक्षक सुदामा पटेल, उपाध्यक्ष सत्येन्द्र मिश्रा, संयुक्त सचिव शोभित सक्सेना, धीरज सिंह बिष्ट, मंत्री नीरज रावत, कोषाध्यक्ष विष्णू राय, उप कोषाध्यक्ष अनिल‌ कुमार सिंह, विनोद, मंच निर्देशक प्रभाकर पाण्डे, निर्देशक शैलेन्द्र मिश्रा, धर्मेन्द्र मिश्रा, सुरक्षाधिकारी नेत्रपाल सिंह सहित अन्य समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

MDDA

spot_img

Latest News

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe