आज चट्टान टूटने के कारण गोविंद घाट में बना मोटर पुल ध्वस्त होकर अलकनंदा नदी में समा गया। इसके साथ ही पुलना गांव, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। वही मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे अचानक गोविंद घाट के सामने पहाड़ी से भारी भरकर चट्टान टूटकर सीधा अलकनंदा नदी में बने सस्पेंशन ब्रिज (केबल के सपोर्ट पर बना पुल ) पर गिर गई। एक झटके में पुल पत्थरों के साथ अलकनंदा नदी में समा गया। पुल का पुलना की तरफ का हिस्सा नदी में गिर गया जबकि गोविंद घाट की तरफ का हिस्सा तिरछा होकर लटक गया। वहीं मलबे में एक व्यक्ति के दब गया। घटना के बाद तहसील प्रशासन , एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग और लोनीवी की टीमे मौके पर रवाना हुई।
वहीं जिलाधिकारी डॉक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि गोविंद घाट के पुल टूटने से हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, पुलना और भंयूडार का संपर्क टूट गया है । लोनिवि ने ग्रामीणों की आवाजाही के लिए अस्थाई पुल निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। वहीं लोनिवि ने सामान्य आवाजाही के लिए 110 मीटर स्पान के वैली ब्रिज की जरूरत बताई है इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।