आज दिनांक 23 मार्च 2025 को श्री सुबोध उनियाल जी, मा0 कैबिनेट मंत्री, वन, भाषा, निर्वाचन एवं तकनीकी शिक्षा द्वारा गोपेश्वर दौरे के मध्य वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय के परिसर संस्थान, गोपेश्वर में भ्रमण किया गया और संस्थान में छात्र-छात्राओं हेतु उपलब्ध शैक्षिक व तकनीकी आधार भूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर मा0 मंत्री जी ने शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुना और विश्वविद्यालय को शीघ्र ही हल निकालने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 अमित अग्रवाल ने मा0 मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। मा0 मंत्री जी द्वारा संस्थान के भवनों, कक्षाओं, सभागार, शोध प्रयोगशाला, पुस्कालय, कंप्यूटर लैब, इंजीनियरिंग की भिविन्न अन्य प्रयोगशालाओ का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने यू0कॉस्ट से प्रायोजित मानव-वन्य जीव संघर्ष पर संस्थान स्तर बनाये गए प्रोजेक्ट का आंकलन भी किया। संस्थान में लगभग 10 वर्षों से कार्यरत शिक्षकों ने विश्वविद्यालय द्वारा अल्पकालिक अवधि पर रखे गए शिक्षकों के अनुरूप वेतन में एकरूपता रखने हेतु ज्ञापन दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक, बद्रीनाथ विधानसभा श्री राजेन्द्र भंडारी, बी0जे0पी0 जिला अध्यक्ष श्री गजेन्द्र बर्थवाल, नगरपालिका अध्यक्ष श्री संदीप रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री नन्दन सिंह बिष्ट एवं संस्थान के शिक्षक श्री अरुण नेगी, डॉ0 अरुण उनियाल, श्री अभिषेक अग्रवाल, श्री ओमबीर सैनी, श्री अरविंद कुमार, श्री हेमंत सिंह चौहान, श्री सूरज सिंह, श्रीमति मीनू खनका और संस्थान के सभी कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
गोपेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज में तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया भ्रमण
RELATED ARTICLES