पिछले तीन साल से खुदी दून यूनिवर्सिटी रोड पैदल नाप कर खड्डों में सड़क का नज़ारा दिखाया धस्माना ने
सोई सरकार को जगाने के लिए जनता को खुद जगना होगा- धस्माना
देहरादून: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हजारों करोड़ रुपया खर्च हो जाने के बावजूद राजधानी की मुख्य सड़कों की बदहाली की पोल खोलने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना द्वारा चलाया जा रहा गड्ढों में सड़क और सड़कों में गड्ढे अभियान का आज धर्मपुर विधानसभा में जोरदार आगाज़ करते हुए श्री धस्माना ने बंगाली कोठी गिरीश भद्री चौक से दून यूनिवर्सिटी तक तीन किलोमीटर पैदल चल कर फेस बुक लाइव पर पिछले तीन सालों से खुदी हुई सड़क का नज़ारा लोगों को दिखाते हुए कहा कि राजधानी देहरादून की यह वो वीआईपी विधानसभा है जिसके विधायक पिछले दो बार से सत्ताधारी दल के ना केवल विधायक हैं बल्कि वे पिछली बार जब विधायक बने थे तब वे विधायक रहते हुए डेढ़ साल तक मेयर भी रहे और उससे पूर्व दो बार लगातार मेयर और उससे पहले उत्तरप्रदेश के जमाने में एक बार नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष भी रहे किंतु आज इतने वरिष्ठ राजनेता होते हुए उनकी विधानसभा क्षेत्र की आधी से ज्यादा सड़कें खुदी पड़ी हैं। श्री धस्माना ने कहा कि दून यूनिवर्सिटी राज्य की एक प्रतिष्ठित सरकारी यूनिवर्सिटी है जहां देश के अलग अलग प्रांतों से विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए व शोध करने के लिए आते हैं और उस विश्विद्यालय को जाने वाली सड़क को गड्ढों में ढूंढना पड़े इससे राज्य सरकार के साथ साथ यहां के जन प्रतिनिधियों की सोच भी उजागर होती है। श्री धस्माना ने अनेक स्थानीय नागरिकों से सड़क की बदहाली व इसके जीर्णोधार में जन प्रतिनिधियों की भूमिका के बारे में पूछा तो सभी ने एक हो बात कही कि पिछले तीन सालों से सड़क का बुरा हाल है और अनेकों बार पार्षद मेयर और विधायक जी को बोल दिया किंतु हालात जस के तस बने हुए हैं। लोगों ने कहा कि गनीमत है कि दो तीन दिन से बारिश नहीं हो रही नहीं तो पूरे क्षेत्र में सड़क पर नदी बहने लगती है और आना जाना नामुमकिन हो जाता है। सचिवालय कालोनी, सिदेश्वर दुर्गा मंदिर, नंदा देवी ऐंकलेव के नागरिकों ने श्री धस्माना से आग्रह किया कि वे सरकार शासन प्रशासन से बात कर इस सड़क को दुरुस्त करवाएं। श्री धस्माना ने कहा कि वे अपने स्तर पर सरकार शासन प्रशासन को जगा रहे हैं किंतु कुंभकरणीय नींद में सोई सरकार को जगाने के लिए लोगों को स्वयं भी जागरूक होना पड़ेगा नहीं तो धर्म और मंदिर मस्जिद की आड़ में सरकार व भाजपा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट जैसे घोटाले करते रहेंगे। श्री धस्माना ने कहा कि हजारों करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी आज पूरा शहर टूटी हुई सड़कों , चौपट सफाई व्यवस्था, ध्वस्त पड़ी ट्रैफिक,स्वास्थ्य व्यवस्था का दंश झेल रहा है। श्री धस्माना ने कहा कि वे जनता को गड्ढों में सड़क और सड़कों में गड्ढे दिखा रहे हैं तो भाजपा के प्रवक्ता बयान दे रहे हैं कि धस्माना जी लोगों को गुमराह कर रहे हैं। श्री धस्माना ने कहा कि वे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट, निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा व स्मार्ट सिटी के सभी माननीय विधायकों को अपने इस अभियान में सादर आमंत्रित करते हैं कि वे आवें और अपनी आंखों से शहर की सड़कों, नालियों,गलियों,सीवर,सफाई व सरकारी अस्पतालों की स्थिति देखें और अगर हमारा अभियान लोगों को गुमराह करने वाला पाया गया तो क्षमा याचना के साथ तत्काल अभियान को समाप्त कर दिया जाएगा। किंतु हाथ कंगन को आरसी क्या और पड़े लिखे को फारसी क्या ,हम लाइव सारी तस्वीर जनता के सामने पेश कर रहे हैं और जो प्रत्यक्ष है उसको प्रमाण की आवश्यकता नहीं है, इसलिए बजाय उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चिरतार्थ करने के सरकार और भाजपा जागे और त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही जनता को व्यवस्थाओं को सुधार कर राहत दे अन्यथा उनकी सारी पोल हम इस अभियान के माध्यम से खोलते रहेंगे। श्री धस्माना के साथ सेवला धर्मपुर ब्लॉक के अध्यक्ष ललित भद्री, विशाल मौर्या, आदर्श सूद,अनिल शर्मा, निसार, निहाल सिंह, अनुज दत्त शर्मा, आशुतोष द्विवेदी और अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड