मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रहार के लिए भ्रष्टाचारमुक्त एप 1064 एप वरदान साबित हो रही है । आज इस ऐप के जरिए सरकार भ्रष्टाचार्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। भ्रष्टाचार मुक्त एप 1064 के लांचिंग के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में रफ्तार पकड़ी है। महज 3 साल से कम समय में विजिलेंस ने रिकार्ड स्तर पर 57 ट्रैप पर 68 भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे भेजा है । इस ऐप के जरिए भ्रष्टाचार से जुड़ी करीब 973 शिकायत दर्ज की जा चुकी है जिनमें 38 पर कार्रवाई एवं जांच हो रही है। धामी सरकार का संदेश साफ है कि देवभूमि में कोई भी भ्रष्टाचारी चाहे वह बड़ा हो चाहे छोटा बख्शा नहीं जाएगा। सरकार ने आईएएस आईएफएस सहित कई प्रभावशाली अधिकारियों को भी जेल भेज कर यहां सिद्ध कर दिया है। 23 साल के उत्तराखंड में जहां कुल 281 ट्रैप में 303 गिरफ्तारियां हुई वहीं धामी सरकार के कार्यकाल में 57 ट्रैप कर 68 भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे डाल दिया गया। इनमें 13 से ज्यादा सरकारी अधिकारी भी शामिल है ।
1064 एप ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध बदली राज्य की तस्वीर
विजिलेंस द्वारा लांच किए गए 1064 एप में भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करने के तरीके को सरल और प्रभावी बना दिया है । आम नागरिक इस ऐप के जरिए बेझिझक भ्रष्ट अधिकारियों की शिकायत कर रहे हैं। जिससे विजिलेंस को त्वरित कार्रवाई करने में मदद मिल रही है। पहले लोग विजिलेंस से दूरी बनाते थे लेकिन आज ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सुविधा के कारण शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई हो रही है ।