श्री दाऊजी महाराज जी की 113 वी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर फेडरैशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मण्डल द्वारा का उत्तरप्रदेश के हाथरस में व्यापारियों का विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया | सम्मेलन में हाथरस फैंम के व्यापारी सदस्यों ने बड़ी संख्या में शिरकत करके आयोजन को सफल बनाया |
सम्मेलन में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं प्रवक्ता चार्टेड एकाउंटेंट राजेश्वर पैन्यूली, श्री सुरेन्द्र अग्रवाल, राष्ट्रीय महामंत्री श्री आर के गौड़, सहित डिपुटी कमिश्नर जीएसटी –हाथरस श्री आर के सिंह ने उपस्थित सभा को व्यापार से जुड़े अलग अलग मुद्दों पर संबोधित किया |
सम्मेलन में पूर्व सासंद प्रतिनिधि श्री ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू, श्री रमनमूर्ति जी शर्मा, सदस्य फ़ेम व समाजसेवी श्री दीपक बूटिया ने सक्रियता से प्रतिभाग करते हुवे अपने आने वाले समय में व्यापरिओ अनिवार्य जरूरतों पर “फ़ेम” से सहयोग और सरकार के साथ लगातार बातचीत पर जोर दिया |