Press Note
16.10.2024 को फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के प्रतिनिधि के रूप में श्री सुशील पोद्दार,वर्किंग प्रेसिडेंट,श्री आर. के. गौर, जनरल सेक्रेटरी,श्री सतीश चौहान,चेयरमैन नेशनल कोऑर्डिनेशन कॉमिटीज ऑफ ONDC ,श्री अरुण कोठरी और श्री राजेश्वर पैन्यूली राष्ट्रीय प्रवक्ता एवम कोषाध्यक्ष, छोटे एवं मझले व्यापारियों को बड़े ऑन लाइन व्यापारियों के एकाधिकारवादी व्यापार प्रथाएँ से होने वाले नुकसानों को रोकने के संबंध में सुधारों से संबंधित रिप्रजेंटेशन ले कर श्री पीयूष गोयल वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय मंत्री से मिले उन्होंने करेक्टिव एक्शन लेने का आश्वासन दिया , इसी क्रम में श्री नितीन गडकरी,सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ,मंत्री से भी मिले और उन्हें छोटे व्यापारियों की सहभागिता इलेक्ट्रिक(विद्युतीय ) वाहन उत्पादन के लिए रास्ता निकालने का आग्रह किया ..! दोनो वरिष्ठ मंत्रियों का रुख बहुत सकारात्मक था और आवश्यक सुधारों कों सरकार द्वारा समाधान किया जाएगा इसका भरोसा दिया…!
हम सभी उनका धन्यवाद करते हैं…! विस्तृत जानकारी उचित समय पर साझा की जाएगी।इस बीच कुछ तस्वीरें साझा कर रहा हूँ…!
CA राजेश्वर पैन्यूली.