देहरादून: कांग्रेस में धडे बाजी और केदारनाथ उप चुनाव में टिकट पर मतभेद वाले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के आज के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा की अंदरूनी राजनीति के कारण बद्रीनाथ और मंगलौर उप चुनाव की तरह हार की कगार में खड़ी भाजपा की लगातार उप चुनाव में संभावित तीसरी हार से घबराए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अब प्रचार के अंतिम समय ऐसा झूठ बोल रहे हैं जिससे उनकी जग हंसाई तय है। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह,पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार प्रचार कर रहे हैं और बड़ी संख्या में केदारनाथ की माता बहनें और नौजवान मनोज रावत को जिताने के लिए गांव गांव भ्रमण कर रहे हैं जिससे चुनाव एक तरफा बन गया है और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस ने केदारनाथ छेत्र की जन समस्याओं, यात्रा में अव्यवस्था, ३१ जुलाई को आई आपदा के बाद सरकार की उपेक्षा, २२८ किलो सोना और २२८ किलो पुरानी चांदी की चोरी, केदार धाम के नाम से दिल्ली में केदार धाम स्वरूप बनाने का कुप्रयास को चुनावी मुद्दा बनाया और दूसरी ओर भाजपा केवल धार्मिक ध्रुवीकरण का प्रयास करती रही किंतु जिस प्रकार बद्रीनाथ धाम के लोगों ने भाजपा के छद्म हिंदुत्व को हराया उसी प्रकार केदार की जनता भी हिंदुत्व का नाम ले कर हमारे पवित्र धाम की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करने वाली भाजपा को हराने का काम करेगी।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड