आपदा मे केंद्र द्वारा मदद के आश्वासन पर खजान दास ने जताया मोदी -धामी का आभार
देहरादून 7 अगस्त। भाजपा ने राज्य मे आपदा से हुए नुकसान से निपटने के लिए केंद्रीय मदद के आश्वासन के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। वहीं कुशल आपदा प्रबंधन से हजारों लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री धामी एवं सभी ऐजेंसियों का प्रदेशवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया है ।
मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में भाजपा प्रवक्ता एवं राजपुर विधायक श्री खजान दास ने कहा कि देवभूमि बरसात, ओलावृष्टि, भूस्खलन, जल भराव, बाढ़ आदि प्राकृतिक आपदाओं से हमेशा दो चार होता रहता है। लेकिन मुख्यमंत्री ने जिस जीवटता, गंभीरता, संवेदनशीलता एवं सक्रियता से आपदा प्रबंधन का कार्य किया है वह प्रसंशनीय है। इसके लिए उन्होंने प्रदेशवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री का जताते हुए यात्रियों की सकुशल वापसी को राज्य की छवि सुधारने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी जब-जब कोई बड़ी आपदा प्रदेशवासियों पर आई है तो उन्होंने अपने मुख्यमंत्री को हमेशा अपने बीच पाया है ।
चाहे यात्रा की शुरुआत में आई दिक्कतें हों या वनग्नि की घटनाएं अथवा सिल्कयारा सुरंग में 41 जिंदगियों को बचाने की जद्दोजहद हो सीएम ने धैर्यपूर्वक कुशलता से सभी सफल ओपरेशन पूरे कराये। वहीं
जोशीमठ में लोगों की दुख तकलीफों को दूर करने मे उनकी कोशिश अद्वितीय रही। यही वजह है कि आज प्रत्येक उत्तराखंडवासी और यहां आने वाला पर्यटक स्वयं को सुरक्षित और सफल महसूस करता है।
पार्टी प्रदेश प्रवक्ता श्री सुरेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में आपदाकाल में अक्सर पर्वतीय क्षेत्रों में भ्रम की स्थिति पैदा होती है, लेकिन इस बार निश्चित तौर पर हम कह सकते हैं कि जिस तरह के आपदा प्रबंधन इकाइयों का संचालन मुख्यमंत्री जी ने किया और पूरे जिलों को जिस तरीके से अलर्ट पर रखा । उसने अपना असर दिखाया है कि हम आपदा से हुए नुकसान को न्यूनतम करने सफल रहे हैं । मौसम विभाग ने भी लगातार बारिश, ओले, भूस्खलन आदि की सूचनाएं प्रेषित कर बढ़िया काम किया है । आज हम कह सकते हैं कि अच्छे प्रबंधन के कारण पूरे प्रदेश में आपदाओं को हमने बहुत अच्छी तरीके से संभाला है । और सबसे बड़ी बात यह है कि केदार घाटी में हजारों की संख्या में यात्री फंस गए थे उन्हें हम सुरक्षित निकालने में सफल हुए हैं । उन्होंने बेहतर प्रबन्धन से आपदा की घटनाओं में हुई हानि को न्यूनतम करने के लिए मुख्यमंत्री धामी और उनकी टीम को भाजपा की तरफ से बधाई दी है । उन्होंने आपदा से राहत पहुंचाने की कोशिशों के तहत मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र से किए अनुरोध पर प्रसन्नता जताई है । साथ ही पीएम द्वारा सभी क्षेत्रों में मदद का भरोसा दिलाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। यह प्रदेशवासियों के लिए संतोष की बात है कि इस आपदा की घड़ी में भारत सरकार हमारे साथ खड़ी है।
मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड