महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी ने समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जनपद में विशेष अभियान चलाकर सेवानिवृत्त कार्मिकों- शिक्षकों के लंबित सेवानिवृत्ति देयको का नियमानुसार निस्तारण कर अगले 15 दिन के अंदर भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि सभी मुख्य सचिव अधिकारी 3 अप्रैल 2025 को इस आशय का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराएंगे कि अब जनपद में कोई भी सेवानिवृत्तिक संबंधी देयक लंबित नहीं है । यदि किसी भी स्तर पर प्रकरण में विलंब किया जाता है तो इसे गंभीरता से लेते गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी की वर्ष 2024-25 की गोपनीय अखया में इस आशय की अंकना की जाएगी तथा अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।