उत्तराखंड की धामी सरकार अब पलायन कर चुके प्रवासियों को वापस लाने के लिए एवं प्रदेश की विकास में सहयोग देने के लिए आओ अपने गांव, वापस आओ’ अभियान चलाएगी इसकी घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को चंपावत के तमली तल्लादेश में दशहरा महोत्सव के मौके पर की। सीएम धामी ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर से 2 दिन पहले ही की जाएगी। सीएम धामी ने कहा कि इस सम्मेलन के जरिए प्रवासी उत्तराखंडायों को वापस राज्य में बुलाने और प्रदेश के विकास में सहयोग के लिए अपील की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पलायन रोकने की दिशा में काम कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य स्थापना दिवस के मौके पर यूसीसी लागू करेगी , इसके साथ ही यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाहरी अपराधियों को भी संदेश देते हुए कहा है कि उत्तराखंड में अपराधी की कोई जगह नहीं है। हम लैंड जिहाद, लव जिहाद धर्मांतरण के खिलाफ कठोर निर्णय लेने से पीछे नहीं हटेंगे । हमारी सरकार उत्तराखंड को देश के श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए प्रतिबंध है इसके लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे हम उठाएंगे । मुख्यमंत्री ने दशहरा महोत्सव के अवसर पर क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। इसमें तामली मेला स्थल का सौंदर्यीकरण, रणकोची मंदिर में बाढ़ सुरक्षा कार्य, तामली क्षेत्र में पेयजल समाधान, तामली रूपाली मोटर मार्ग का निर्माण एवं सतकुला पुल का निर्माण शामिल है।