मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्य सेवक सदन, देहरादून में श्री प्रकाश सुमन ध्यानी की पुस्तक ‘उपनिषदीय दर्शन बौध’ का विमोचन किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा संपूर्ण विश्व को एक परिवार मानती है। हमारे उपनिषदों में ऋषियों ने जीवन में गूढ और रहस्यमई पहलुओं को सरल तरीके से संकलित किया है, जिससे हम जीवन के उद्देश्यों को और अधिक स्पष्टता से समझ सकते हैं। निश्चित रूप से यह पुस्तक आने वाली पीढियो को हमारे प्राचीन दर्शन और जीवन के गहरे अर्थों से जोड़ने में सहायक होगीं, जो उनके मानसिक और भौतिक विकास में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूरी, विधायक श्रीमती सविता कपूर समेत अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
सीएम धामी ने किया ‘उपनिषदीय दर्शन बौध’ पुस्तक का विमोचन
RELATED ARTICLES