Thursday, December 26, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडएक्शन। सीएम धामी ने दूसरे राज्य के लोगों द्वारा उत्तराखंड में खरीदी...

एक्शन। सीएम धामी ने दूसरे राज्य के लोगों द्वारा उत्तराखंड में खरीदी गई जमीन के जांच के दिए आदेश, आखिर क्या है सरकार का प्लान

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में पिछले कुछ वर्षों में दूसरे राज्यों के लोगों द्वारा निकाय क्षेत्र के बाहर खरीदी गई जमीनों की जांच के आदेश दिए हैं। सीएम धामी ने पहले चरण में चार जिलों में जांच के आदेश निर्देश दिए हैं इसमें पौड़ी टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल जिले शामिल है। देहरादून सचिवालय में शनिवार को मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्व सचिव एस एन पांडे को जांच की जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत प्रदेश के बाहर के लोगों द्वारा परिवार के एक से अधिक सदस्यों के नाम खरीदी गई जमीन का ब्योरा मांगा गया है। यदि उनके द्वारा 250 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन नगर क्षेत्र से बाहर खरीदी पाई जाती है तो अतिरिक्त जमीन को सरकार में निहित किया जाएगा। धामी ने कहा कि राज्य में निवेश के नाम पर ली गई 12.5 एकड़ से अधिक जमीन के वर्तमान उपयोग का विवरण भी मांगा गया है । जिस उद्देश्य से जमीन खरीदी गई यदि उसका सही उपयोग नहीं किया जा रहा है तो ऐसी जमीन में भी सरकार जप्त कर लेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि यूएसनगर और कुछ अन्य स्थानों में आरक्षित वर्ग की जमीनों को सुनियोजित तरीके से बेचे जाने की शिकायतें भी मिली है। इससे डेमोग्राफिक बदलाव भी हो रहा है। इस विषय को भी जांच में शामिल किया जा रहा है। विदित है कि धीरे-धीरे धनोल्टी, औली, भीमताल, समेत कई पर्यटन स्थलों के आसपास जमीनों की खरीद फरोख्त की शिकायतें हैं । इससे पहले शुक्रवार को सीएम बजट सत्र में वृहद भू कानून लाने का ऐलान कर चुके हैं। इसके लिए मुख्य सचिव के अध्यक्षता में प्रारूप समिति पहले ही कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में भू माफिया तंत्र को विकसित नहीं होने दिया जाएगा। जमीनों की खरीद फरोख्त के विषय पर सरकार बेहद गंभीर है। यदि नियमों को उल्लंघन पाया जाता है तो सत्य कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

spot_img

MDDA

spot_img

Latest News

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe