कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा स्पीकर ऋतु भूषण खंडूरी ,डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी भास्कर खुलबे जी और कार्यक्रम अध्यक्ष सूर्यकांत ने दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया।तत्पश्चात् संस्था की वार्षिक स्मारिका का अनावरण हुआ।भारत वर्ष से पधारे प्रख्यात शास्त्रीय संगीत जगत के उस्ताद अकरम ख़ान,सहाना बैनर्जी,प मिथिलेश झा,विपुल रॉय इत्यादि कलाकारों ने जुगलबंदी शृंखला के अन्तर्गत अपनी प्रस्तुति से प्रदेश के श्रोताओं को आत्मविभोर किया।
कार्यक्रम में संस्था द्वारा वार्षिक स्मारिका का विमोचन भी आमंत्रित अतिथियों द्वारा किया गया।कला संस्कृति को समर्पित संस्था पिछले एक दशक से अनवरत भारतीय शास्त्रीय संगीत को उत्तराखंड में प्रचारित व प्रसारित करने का भगीरथ प्रयास कर रही है।संस्था के अध्यक्ष हिमांशु दरमोडा द्वारा उत्तराखंड प्रदेश में होने इस वाले इस भव्य सांगीतिक समागम को देश भर में विभिन्न कलाकारों द्वारा सराहा जा रहा है।जिससे प्रदेश के कलाकारों को ऐसे प्रतिष्ठित मंच से जुड़ने का भविष्य में एक बड़ा अवसर प्रदान होगा और साथ ही उत्तराखण्ड प्रदेश के लिए बड़ी ये एक बड़ी उपलब्धि है।कार्यक्रम में सचिव अंबुजा थपलियाल,राम चक्रवर्ती,स्पर्श जैन अन्य सदस्य मौजूद रहे।