मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रुद्रप्रयाग में लखपति दीदी अभियान शक्ति समान सम्मान समारोह में प्रतिभा किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रूद्रप्रयाग जनपद में विकास के लिए 195 करोड़ 75 लाख 16 हजार की 141 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही सख्त भू कानून को लागू किया जाएगा । उन्होंने कहा कि केदार घाटी के उत्पादों को केदार ब्रांड नाम बनाकर मातृशक्ति की अजीविका को सुधारा जाएगा। साथ उन्होंने कहा कि केदारनाथ के वैकल्पिक मार्ग के रूप में त्रियुगीनारायण तोषी गरुड़ चट्टी मार्ग की स्वीकृति दी । वहीं सुमाडी को नगर पंचायत बनाने की भी उन्होंने घोषणा की ।
रविवार को दोपहर बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां आयोजित लखपति दीदी अभियान शक्ति सम्मान समारोह में भी प्रतिभाग किया । उन्होंने केदारनाथ विधानसभा की दिवंगत विधायक शैला रानी रावत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यहां अपूर्णिय छती है जो पूरी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें केदारनाथ विधानसभा की जिम्मेदारी लेते हुए बतौर उनका प्रतिनिधि देने का आश्वासन दिया था। इसी के तहत क्षेत्र के विकास के लिए समय-समय पर शासन प्रशासन के मंत्री और अधिकारी सहित आला अधिकारी यहां निरंतर ब्राह्मण करके जनता से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते 31 जुलाई को गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि से हजारों यात्री वह स्थानीय फस गए थे। साथ ही पैदल मार्ग से लेकर हाइवे बंद हो गया था इस विषम परिस्थितियों में 15000 लोगों को रिकार्ड समय में पैदल मार्ग और हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित हुई यात्रा को एक महीने के भीतर पुर्ण रूप से शुरू किया गया।