मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा स्थित गौरी मंदिर में आयोजित भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विवाह में बंधने वाले नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद एवं शगुन देकर उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कम धामी ने कहा कि ऐसे सामूहिक विवाह समारोह न केवल सामाजिक एकता और समरसता के प्रतीक है, बल्कि समाज में सहयोग , समानता और भाईचारे को भी बढ़ावा देते हैं। इस पुतिन कार्य के सफल आयोजन के लिए उन्होंने सभी आयोजकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बेटियां समाज की सबसे अनमोल धरोहर है, जो अपने संस्कारों, शिक्षा और आत्मबल से दो परिवारो के भविष्य को उज्जवल बनाती है। जब वह सशक्त होती है तो पूरा समाज प्रदेश और राष्ट्र सशक्त होता है। नारी शक्ति ही भविष्य की नींव है और जब नारी आगे बढ़ती है तो विकास के नए आयाम खुलते हैं । हमारी सरकार बेटियों को आत्मनिर्भर , सुरक्षित और सशक्त बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वरोजगार और आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए अनेक कल्याणकारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।