मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक सेवा आयोग उत्तराखंड से चयनित 72 असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। साथ ही मेघावी छात्रों के लिए एन.आई.आर.एफ में प्रवेश हेतु प्रोत्साहन पुरस्कार आवेदन पोर्टल का भी शुभारंभ किया। सीएम धामी द्वारा लगातार राज्य में रोजगार एवं नौकरियों के अवसर प्रदान किया जा रहे हैं।