प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी महेंद्र भट्ट केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव के तहत बीजेपी अगस्त्यमुनि ग्रामीण एवं नगर मंडल के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के बैठक कर बूथ स्तर पर जुटने का आह्वान किया । उन्होंने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से कहा जीत तो सुनिश्चित है लेकिन सबने केदारनाथ चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए चम्पावत का भी रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाने के लिए कार्य में जुटने को अनुरोध किया ।
बैठक में प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी जी, विधायक एवं विधानसभा संयोजक श्री भरत सिंह चौधरी जी, जिलाध्यक्ष श्री महावीर पंवार जी, श्रीमती वीना राणा जी सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।