33.2 C
Dehradun
Wednesday, March 26, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडअच्छी खबर। भारतीय नौसेना ने किया दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप...

अच्छी खबर। भारतीय नौसेना ने किया दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता को सम्मानित

-अपने संबोधन में किया अग्निवीरो को मोटीवेट
-डीडीए डायमंड्स भी बने अग्निवीर पीओपी का हिस्सा

आईएनएस चिल्का, उड़ीसा यह वही ट्रेनिंग स्थान है जहां से 35 वर्ष पूर्व दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता ने भारतीय नौसेना में नौसैनिक के रूप में कॅरियर की शुरुआत की थी। भारतीय नौसेना ने अग्निवीर 02/2024 बैच की पासिंग आउट परेड में संदीप गुप्ता को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित कर सम्मान दिया गया।

इस अवसर पर संदीप गुप्ता ने सभी नौसैनिको, अग्निवीरों व स्टाफ को अपने संबोधन से मोटीवेट किया।

वहीं अग्निवीर 02/2024 बैच की पासिंग आउट परेड में कई DDA डायमंड्स शामिल थे। बता दें की 20 वर्षों में १३ हजार से ज्यादा डीडीए डायमंड्स इंडियन आर्म्ड फोर्स व मर्चेंट नेवी में अपनी सेवा दे रहे हैं।

आईएनएस चिल्का ओडिसा से 402 महिला अग्निवीरों, 288 एसएसआर (मेडिकल असिस्टेंट) और 227 नाविकों सहित 2966 प्रशिक्षुओं के पास आउट होने से भारतीय नौसेना को महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई। पासिंग आउट परेड (POP) ने एक अनूठे सूर्यास्त के बाद के समारोह में 16 सप्ताह के कठोर प्रारंभिक नौसेना प्रशिक्षण के समापन को चिह्नित किया।
परेड की समीक्षा वाइस एडमिरल वी श्रीनिवास, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान ने की। कमोडोर बी दीपक अनील, कमांडिंग ऑफिसर, आईएनएस चिल्का संचालन अधिकारी थे।

पीओपी के साक्षी उच्च उपलब्धि वाले दिग्गज, जैसे दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता (सबमेरिनर), सुरेड्डी शिव कुमार, पूर्व एसपीओ, पूर्व पीओईएलपी, लोहरी बेसि, पूर्व पीओईएलपी, जीएस कोचर, पूर्व ईएमआर-I बने।

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने मेधावी अग्निवीरों को पदक और ट्रॉफी प्रदान की। देवराज सिंह राठौर, एवीआर (एमआर) और प्रमोद सिंह, एवीआर (एसएसआर) को क्रमशः सर्वश्रेष्ठ अग्निवीर एमआर और एसएसआर के लिए चीफ ऑफ नेवल स्टाफ रोलिंग ट्रॉफी और स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। मोहित कुमार, एनवीके (जीडी) को महानिदेशक, भारतीय तटरक्षक रोलिंग ट्रॉफी और सर्वश्रेष्ठ एनवीके (जीडी) के लिए महानिदेशक स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। इससे पहले समापन समारोह के दौरान, एफओसीइनसी, दक्षिण कमांड ने ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्रॉफी प्रदान की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News