34.6 C
Dehradun
Monday, April 28, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारभारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान में पहली बार होने जा...

भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान में पहली बार होने जा रहे बीएलओ के प्रशिक्षण कार्यक्रम

 

भारत की चुनावी प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करेगी यह ऐतिहासिक पहल

आज नई दिल्ली में मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्त डॉ विवेक जोशी द्वारा नई दिल्ली में स्थित भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान में बीएलओ के लिए पहली बार हो रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। यह ऐतिहासिक पहल भारत की चुनावी प्रक्रिया को और मजबूत बनाएगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अगले कुछ वर्षों में 1 लाख से अधिक बीएलओ को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रत्येक 10 मतदाता केंद्रों औसतन एक बीएलओ को शामिल कर उन्हें सुप्रशिक्षित बनाया जाएगा, ताकि वह आयोग और 100 करोड़ मतदाताओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर सके।

बीएलओ विधानसभा स्तर पर मास्टर प्रशिक्षकों के एक कोर समूह का निर्माण करेंगे। जिससे पूरे देश में बीएलओ नेटवर्क को सशक्त किया जा सकेगा। यह चरणबद्ध तरीके से चलेगा , जिसमें पहले चरण में चुनाव वाले राज्यों जैसे बिहार, पश्चिम बंगाल , असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु को प्राथमिकता दी जाएगी । इस समय बिहार, पश्चिम बंगाल और असम के 109 बीएलओ के साथ 24 ईआरओ और 13 डीईओ इस दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को उनके दायित्व और निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका से परिचित कराना है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार बीएलओ को प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वह निर्वाचन नामावली को त्रुटि मुक्त बना सके। इसके लिए उन्हें संबंधित फार्म भरने और आईटी अनुप्रयोगों का सही उपयोग करने की जानकारी दी जाएगी।

बीएलओ राज्य सरकार के कर्मचारी होते हैं, जिन्हें डीईओ की मंजूरी के बाद एईआरओ द्वारा नियुक्त किया जाता है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने जोर देकर कहा कि राज्य सरकारों को ऐसे अधिकारियों को बीएलओ बनाना चाहिए जो उसी क्षेत्र के निवासी हैं, ताकि वह अपने कार्य क्षेत्र में प्रभावी रूप से काम कर सके। संविधान के अनुच्छेद 326 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 20 के तहत केवल 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक जो संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य निवासी हो, वह ही निर्वाचक निर्वाचक बन सकते हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचक नामावली को सही तरीके से अपडेट करने के निर्देश दिए ।

निर्वाची नामावली को सही करने की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ईआरओ या बीएलओ के खिलाफ किसी भी शिकायत पर कड़ी कार्रवाई होगी। बीएलओ को घर-घर जाकर सत्यापन करना होगा और मतदाताओं से संवाद करने करते समय विनम्रता रखनी होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News