जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड ने अपने पांच लाल खो दिए। पांचों जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। जवानों के बलिदान से देवभूमि में शोक की लहर है। आज शाम को बलिदानियों के पार्थिव शरीर को देहरादून पहुंचाया गया। जहां जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर बलिदानियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी और सेना के अधिकारियों ने बलिदानियों के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद जवानों के पार्थिव शरीर उनके घर भेजे जाएंगे। आतंकी हमले में कीर्ति नगर ब्लॉक के थाती डगर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग निवासी नायक सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडाउन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखडीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी बलिदान हुए। सीएम धामी ने कहा कि सभी प्रदेशवासियों के लिए यह अत्यंत दुखद समय है क्योंकि हमने भाई और बेटा खो दिया है। हमारे रंणबाखुरों ने उत्तराखंड की समृद्ध सैन्य परंपरा का पालन करते हुए मां भारती के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया है