अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव के तीसरे दिन जहां इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक और निर्देशक इंडियन इंस्टीट्यूट आफ रिमोट सेंसिंग डॉक्टर आरपी सिंह ने ब्रह्मांड में जीवन की खोज विषय पर अपना व्याख्यान दिया और उपस्थित छात्र समुदाय के साथ संवाद किया।
माधव सिंह भंडारी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी के तीसरे दिन कार्यक्रम आयोजित किए गए इसके साथ ही इसरो के स्पेस ट्यूटर सौरव कौशल द्वारा मॉडल रॉकेट्री की वर्कशॉप में बच्चों को रॉकेट बनाना सिखाया गया और उसको लॉन्च भी करके दिखाया। इसके साथ ही दूसरे स्पेस ट्यूटर इसरो के सर्टिफाइड स्पेस ट्यूटर श्री राघव जी द्वारा बच्चों को सर्किट बोर्ड डिजाइन और डेवलपमेंट की वर्कशॉप में प्रोजेक्ट्स इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट्स बनाने सिखाए गए। आईने के अलावा आज तीसरे दिन राज्य में पहली बार मेडिकल टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया गया यह कॉन्फ्रेंस आज 22 नवंबर से प्रारंभ होकर कल 23 नवंबर तक चलेगी जिसमें 300 से अधिक मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया है आज के उद्घाटन सत्र में स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल के निदेशक डॉ अमित शुक्ला कॉम मेडिकल एजुकेशन विभाग के एडिशनल डायरेक्टर आर एस बिष्ट, नेशनल रिसर्च डेवलपमेंट काउंसिल की वैज्ञानिक एवं विज्ञान की लोकप्रिय पत्रिका आविष्कार की संपादक दो अंकित मिश्रा कामा एम्स की प्रोफेसर अनुपम बहादुर मधु प्रिया संतोष कुमार तथा आयुर्वेद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजीव कुल श्री संदीप सिंगल आदि विशेषज्ञों ने बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किया और टेक्निकल सेशन में रोबोटिक सर्जरी कॉम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन मॉडर्न हेल्थ केयर ग्रीन हेल्थ टेक्नोलॉजी हेल्थ केयर इन्नोवेशन इन मॉडर्न हेल्थ केयर आदि विषयों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।