त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग कर सघन अभियान चलाया जा रहा है। अब तक पुलिस ने चेकिंग के दौरान कई अवैध शराब की बोतले बरामद की है। इसी कड़ी में आज सोमेश्वर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान आग की लपटों से घिरे कैंटर से अवैध अंग्रेजी शराब की का जखीरा बरामद किया ।
में पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान पुलिस को बागड़ी बड़ी कामयाबी मिली 10 के दौरान आज के लफ्तो से गिरे कैंटर से अवैध अंग्रेजी शराब की जखीरा बरामद की गई बरामद सामग्री की जानकारी 840 बोतल 168 8208 पर्व हुएj बरामद
इस पूरी कार्रवाई को फायर यूनिट रानीखेत के सहयोग से अंजाम दिया गया।
बरामद की गई अवैध शराब का विवरण
840 बोतल, 168 अध्धे 8208 पवे