आज सचिवालय में विधायक उमेश शर्मा काऊ, मेयर सौरभ थपलियाल और पार्षद गणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। उन्होंने मियांवाला का नाम जनभावनाओं के अनुरूप रामजीवाला किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने देहरादून नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल के नेतृत्व में स्थानीय जनता के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर जन भावनाओं के अनुरूप मियांवाला का नाम परिवर्तित कर रामजीवाला किए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया। सीएम धामी ने कहा कि यह परिवर्तन जनता की आस्था, संस्कृति और संकल्प का प्रतीक है।