24 C
Dehradun
Tuesday, August 19, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडभराड़ीसैंण विधानसभा सत्र में 5315 करोड़ का बजट पेश: नौ विधेयक भी...

भराड़ीसैंण विधानसभा सत्र में 5315 करोड़ का बजट पेश: नौ विधेयक भी हुए पेश

यह अनुपूरक बजट केवल आंकड़ों का दस्तावेज़ नहीं-सीएम

गैरसैंण। ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में चार दिवसीय मानसून सत्र मंगलवार से विधानसभा भवन में शुरू हुआ। विधानसभा भवन में मंगलवार से शुरू हुए मॉनसून सत्र के पहले ही दिन विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। सत्र के पहले दिन अनुपूरक बजट व कई संशोधन विधेयक पेश किए गए। पूर्व विधायक मुन्नी देवी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। पहले ही दिन सत्र हंगामेदार रहा, जब विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरा और जमकर नारेबाजी की। विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। इसके बावजूद, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शाम के सत्र में हंगामे के बीच ही 5315 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन पटल पर प्रस्तुत किया। इसके साथ ही नौ विधेयक भी पेश हुए। इसके बाद सदन की कार्यवाही को बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

विधानसभा मानसून सत्र में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा का अनुपूरक बजट पेश किया गया। अनुपूरक बजट के संबंध में सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 5315 करोड़ रुपये का यह अनुपूरक बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए तैयार किया गया है। यह बजट केवल आंकड़ों का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि सतत विकास, समावेशी विकास, नवाचार और आर्थिक सुदृढ़ता की दिशा में हमारा संकल्प है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा फोकस राज्य की मानव पूंजी में निवेश और हर वर्ग के समावेशी विकास पर है। किसानों, श्रमिकों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं, सुरक्षा बलों और पत्रकारों सहित सभी वर्गों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए यह बजट तैयार किया गया है।

राज्य में विद्युत टैरिफ सब्सिडी, स्वास्थ्य योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, पुलिसकर्मियों के आवास, तीमारदारों के विश्राम गृह तथा शहीद व पत्रकार कल्याण कोष के लिए समुचित प्रावधान किए गए हैं।

हमारी सरकार ने आपदा न्यूनीकरण और पर्यावरणीय संतुलन को भी प्राथमिकता दी है, ताकि ‘इकोलॉजी’ और ‘इकोनॉमी’ के बीच संतुलन बना रहे। भू-धसाव, भूकंप जोखिम, स्प्रिंग मैपिंग, और आपदा राहत हेतु प्रभावी बजटीय प्रावधान किए गए हैं।यह अनुपूरक बजट नए उत्तराखण्ड की दिशा में एक और मजबूत कदम है। मैं राज्य की जनता से आह्वान करता हूं कि इस विकास यात्रा में हमारा साथ दें।”

अनुपूरक बजट 2025-26 के मुख्य बिन्दु

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News